GAHOIMUMBAI

बाँसी निवासी गहोई आकांक्षा गुप्ता ने यूपीएससी परीक्षा में 726 वीं रैंक प्राप्त कर सफल हुई, बहुत बहुत बधाई!

Gahoi Akanksha Gupta to get 726th rank in UPSC Exam 2023, congratulations for selection!

बाँसी तालबेहट (ललितपुर), उ. प्र.: बड़े गर्व का विषय है कि शहर से दूर छोटी सी जगह कस्ब बाँसी की होनहार छात्रा गहोई आकांक्षा गुप्ता पुत्री प्रमोद गुप्ता विश्वारी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 726 वीं रैंक प्राप्त कर बांसी ललितपुर जिले के साथ साथ पूरे गहोई समाज का गौरव बढ़ाया है।

यदि उनके परिवार और प्रारंभिक शिक्षा की बात करे तो इनकी प्रारम्भिक शिक्षा कस्बा बाँसी में ही हुयी है। पिता पेशे से एक दुकानदार हैं। विशेष बात ये है कि आकांक्षाजी ने

 लगातार 3 वर्षों तक कड़ी मेहनत कर यूपीएससी की तैयारी की, तब  जाकर यह सफलता हासिल हो सकी। 

उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने गुरूजनों, माता-पिता व परिजनों को दिया उनकी इस सफलता से पूरे व परिवार में खुशी का माहौल है। परिणाम आने के बाद परिजनों और नजदीकी लोगों ने आकांक्षा को मिठाई खिलायी और शुभकामनाएं देकर उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। 
सफलता मिलने में आकांक्षा गुप्ता ने एक बातचीत में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सफलता मिलने में कभी देर जरूर हो सकती है लेकिन इसको प्राप्त करने का कोई शॉर्टकट नहीं होता। यह बात याद रखेंगे तो लोग नाकामयाब नहीं होंगे। आगे उन्होंने बताया कि वह अब देश और अपनी समाज के विकास और उत्थान के लिए काम करेंगी। 
आपने अतुलनीय सफलता प्राप्त कर माता-पिता, गुरुजनों, परिवार, समाज, नगर एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिससे परिवार, समाज, नगर एवं क्षेत्र में खुशी की लहर है।

इस प्रशंसनीय सफलता के लिए आपको गहोईमुंबई.कॉम और गहोई मुंबई समाचार की ओर से

 बहुत- बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

देवताओं के आशीर्वाद से उपजी गहोई प्रजाति हर क्षेत्र में दक्षता रखती हैं। भगवान नारायण के शंख से उत्पादित गहोई शब्द बहुत ही पवित्र हैं। गहोईयो का रहन सहन और खान पान, देवताओं के समकक्ष हैं। हमें गर्व होना चाहिए कि हम गहोई समाज से हैं। 

गहोई समाज की होनहार गहोई आकांक्षा गुप्ता द्वार यूपीएससी परीक्षा में 726 वीं रैंक प्राप्त कर सफल होने पर  सभी गहोई बंधुओं और गहोई मुंबई समाचार की ओर से बहुत बहुत बधाई। आप भविष्य में समाज की समृद्धि और विकास के लिए सहयोगी रहे, यही ईश्वर से कामना हैं।

जय गहोई ~ जय भारत

सूचना: यदि कोई भी गहोई बंधू अपने क्षेत्र की गहोई समाज से सम्बंधित कोई भी सूचना, लेख, कविताएं, सामाजिक गतिविधि, गहोई आयोजन फोटो, शादी समबन्धित बायोडाटा आदि को gahoimumbai.com पर प्रसारित करवाना चाहता हैं तो कृपया जानकारी फोटो और वीडियो के साथ gahoimumbai@gmail.com पर साँझा कर सकते हैं| 

For more Gahoi Samaj News and events: http://gahoimumbai.com/category/gahoi/