गहोई गौरव: सुरभि सेठ को बैंक की विभागीय परीक्षा में संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान, बहुत बधाई!

शिवपुरी, मध्य प्रदेश: हाल ही में मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के गहोई समाज के प्रतिष्ठित परिवार और चौरासी क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष श्री शिवशंकर जी सेठ की भतीजी एवं गहोई वैश्य समाज शिवपुरी के उपाध्यक्ष आदरणीय श्री संजीव-श्रीमती शोभा सेठ की सुपुत्री, “सुरभि सेठ” ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की विभागीय परीक्षा में संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आपका चयन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हुआ है।

पूर्व में इस प्रतिभाशाली सुरभि बेटी का चयन अकाउंटेंट पद पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में हुआ था। इनकी पोस्टिंग सागर में हुई थी। अपने पद पर रहते हुए असीम परिश्रम और लगन से विभागीय परीक्षा की तैयारी की और पूरे भारत वर्ष में सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की असिस्टेंट मैनेजर की विभागीय परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया और अपने परिवार व समाज का नाम रोशन किया।

आपने अपनी मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल कर माता पिता, गुरुजनों, परिजनों और गहोई समाज का नाम रोशन किया हैं। ये गहोई समाज के लिए गौरव की बात हैं कि समाज की प्रतिभाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। 

देवताओं के आशीर्वाद से उपजी गहोई प्रजाति हर क्षेत्र में दक्षता रखती हैं। भगवान नारायण के शंख से उत्पादित गहोई शब्द बहुत ही पवित्र हैं। गहोईयो का रहन सहन और खान पान, देवताओं के समकक्ष हैं। हमें गर्व होना चाहिए कि हम गहोई समाज से हैं। 

गहोई गौरव सुरभि सेठ

 जी को सभी गहोई बंधुओं और गहोई मुंबई समाचार की ओर से इस शानदार सफलता के लिए बहुत बहुत बधाई। आप भविष्य में समाज की समृद्धि और विकास के लिए सहयोगी रहे, यही ईश्वर से कामना हैं।

जय गहोई ~ जय भारत

सूचना: यदि कोई भी गहोई बंधू अपने क्षेत्र की गहोई समाज से सम्बंधित कोई भी सूचना, लेख, कविताएं, सामाजिक गतिविधि, गहोई आयोजन फोटो, शादी समबन्धित बायोडाटा आदि को गहोईमुंबईकॉम पर प्रसारित करवाना चाहता हैं तो कृपया जानकारी फोटो और वीडियो के साथ gahoimumbai@gmail.com पर साँझा कर सकते हैं| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *