यूपीएससी परीक्षा २०२३ में ११५वीं रैंक लाकर आईएएस के लिये चयनित हुए गहोई कृष्ण कुमार सुहाने, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी द्वारा सम्मानित हुए!
ग्वालियर, म. प्र.: हाल ही में यूपीएससी परीक्षा २०२३ के परिणाम आये| गहोई समाज के कई युवा बंधुओं में अच्छी रैंक लाकर यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर आईएएस और आईपीएस बनने के अपने सपनो को साकार किया| इसी UPSC की राष्ट्रीय स्पर्धा में ग्वालियर के निवासी गहोई गौरव चिरंजीव श्री कृष्ण कुमार सुहाने पुत्र श्री राकेश कुमार जी सुहाने दर्पण कालोनी ग्वालियर का वरीयता क्रम ११५ पर चयनित होने पर. IAS भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिये चयन हुआ है।

इस उल्लेखनीय सफलता के लिए मध्य प्रदेश शासन के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल के रविन्द्र भवन के “संवाद एवं सम्मान समारोह” में उपस्थित होकर श्री कृष्ण कुमार सुहाने को सम्मानित किया है।

देवताओं के आशीर्वाद से उपजी गहोई प्रजाति हर क्षेत्र में दक्षता रखती हैं। भगवान नारायण के शंख से उत्पादित गहोई शब्द बहुत ही पवित्र हैं। गहोईयो का रहन सहन और खान पान, देवताओं के समकक्ष हैं। हमें गर्व होना चाहिए कि हम गहोई समाज से हैं।
यूपीएससी परीक्षा २०२३ में गहोई गौरव चिरंजीव श्री कृष्ण कुमार सुहाने के द्वारा ११५वीं रैंक लाकर IAS भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिये चयन होने पर सभी गहोई बंधुओं और गहोई मुंबई समाचार की ओर से बहुत बहुत बधाई। आप भविष्य में समाज की समृद्धि और विकास के लिए सहयोगी रहे, यही ईश्वर से कामना हैं।
जय गहोई ~ जय भारत
सूचना: यदि कोई भी गहोई बंधू अपने क्षेत्र की गहोई समाज से सम्बंधित कोई भी सूचना, लेख, कविताएं, सामाजिक गतिविधि, गहोई आयोजन फोटो, शादी समबन्धित बायोडाटा आदि को gahoimumba.com पर प्रसारित करवाना चाहता हैं तो कृपया जानकारी फोटो और वीडियो के साथ gahoimumbai@gmail.com पर साँझा कर सकते हैं|
For more Gahoi Samaj News and events: http://gahoimumbai.com/category/gahoi/