ओलिंपियाड में गोल्ड मैडल जीती जम्मू की गहोई प्रार्थना गुप्ता को परीक्षा पे चर्चा २०२३ में भाग लेने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा प्रशस्ति पत्र!              

जम्मू: हाल ही में साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन, सिल्वर जोन ओलिंपियाड, यूनिफाइड इंटरनेशनल ओलिंपियाड व् इंडियन स्कूल ऑफ़ टैलेंट सर्च एग्जाम ने सयुक्त रूप से २०२२ -२०२३ के लिए इंटरनेशनल ओलिंपियाड का आयोजन किया| इसमें देशों के स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया| 

इस प्रतिस्पर्धा में दिल्ली पब्लिक स्कूल जम्मू की गहोई समाज की कक्षा १०वीं  की F डिवीज़न की छात्रा गहोई प्रार्थना गुप्ता ने SOF इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलिंपियाड में स्टेट रैंक १ गोल्ड मैडल, यूनिफाइड इंटरनेशनल इंग्लिश ओलिंपियाड जोनल में रैंक १ गोल्ड मैडल एवं सिल्वरज़ोन इंटरनेशनल इन्फार्मेटिक्स ओलिंपियाड में स्टेट रैंक ५ सिल्वर मैडल प्राप्त किया| 

हाल ही में प्रतिभाशाली गहोई प्रार्थना गुप्ता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आयोजित परीक्षा पे चर्चा २०२३ में भाग लेकर अपने विचार रखे| इस अवसर पर प्रधानमंत्रीजी ने प्रार्थना गुप्ता को एक प्रशस्ति पत्र लिखकर उत्साहवर्धन किया| उन्होंने इस प्रतिभाशाली छात्रा की ऊर्जा, आत्मविश्वास और योग्यता को सराहते हुए, युवाशक्ति को भारत की प्रेरणा और भविष्य की आशा बताया! उन्होंने इस गहोई गौरव को सस्नेह आशीर्वाद देते हुए परीक्षा पे चर्चा में हिस्सा लेने और उनके विचार को जानने और समझने को अपना सौभाग्य बताया| 

प्रधानमंत्रीजी  के पत्र में गहोई प्रार्थना गुप्ता की प्रसंशा करते लिखा कि “मेरा स्नेहिल आशीर्वाद आपके साथ है। ‘परीक्षा पर चर्चा’ में भाग लेने और अपने विचार साझा करने के लिए धन्यवाद। आप जैसे युवा नागरिकों के विचारों को जानने और समझने के लिए हमेशा उत्साहजनक होता है। आज की पीढ़ी के युवाओं की ऊर्जा, आत्मविश्वास और क्षमताओं को देखकर मुझे बहुत गर्व होता है। राष्ट्र की अपेक्षाएं और आकांक्षाएं उसकी युवशक्ति से मजबूती से जुड़ी हुई हैं। आज युवाओं के लिए असीमित संभावनाएं और अवसर खुले हैं। भविष्य बनाने के लिए वे जिस भी क्षेत्र को चुनते हैं, उसमें सुविधाओं और संसाधनों की कोई कमी नहीं है, चाहे वह सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा, नवाचार, खेल या स्टार्टअप हो। अगले 25 वर्ष भारत के लिए अमृत काल हैं, एक गौरवशाली, विकसित और समावेशी राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ने का समय। ये 25 साल आपकी शिक्षा, करियर, व्यक्तित्व विकास और चरित्र निर्माण की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। जैसे-जैसे आप अपने भविष्य को आकार देते रहेंगे, वैसे-वैसे देश के भविष्य को भी एक नई दिशा मिलेगी। मुझे विश्वास है कि भारत की युवशक्ति अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों को राष्ट्रीय प्रगति से जोड़कर देश को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस विश्वास के साथ कि आप जीवन की हर परीक्षा में सफल होंगे, मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।”

गहोई समाज की छुपी प्रतिभा प्रार्थना गुप्ता का परिचय: 

22 अप्रैल 2008 को अमेरिका के शहर एथेंस जॉर्जिया में वैज्ञानिक डॉ प्रसून गुप्ता मां डॉ उपासना गुप्ता के घर  जन्मी प्रार्थना गुप्ता शुरू से ही मेघावी हैं| वैज्ञानिक डॉक्टर प्रसून गुप्ता देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए २०१३ में अमेरिका से स्वदेश लौट आये और जम्मू में स्थित सरकारी केंद्रीय अनुसंधान केंद्र संस्थान में प्रधान वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत हैं| 

देवताओं के आशीर्वाद से उपजी गहोई प्रजाति हर क्षेत्र में दक्षता रखती हैं। भगवान नारायण के शंख से उत्पादित गहोई शब्द बहुत ही पवित्र हैं। गहोईयो का रहन सहन और खान पान, देवताओं के समकक्ष हैं। हमें गर्व होना चाहिए कि हम गहोई समाज से हैं। जम्मू की गहोई प्रार्थना गुप्ता को ओलिंपियाड में स्वर्णिम सफलता और परीक्षा पे चर्चा २०२३ में भाग लेने पर प्रधानमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र मिलने पर सभी गहोई बंधुओं और गहोई मुंबई समाचार की ओर से बहुत बहुत बधाई। आप भविष्य में समाज की समृद्धि और विकास के लिए सहयोगी रहे, यही ईश्वर से कामना हैं।

जय गहोई ~ जय भारत

सूचना: यदि कोई भी गहोई बंधू अपने क्षेत्र की गहोई समाज से सम्बंधित कोई भी सूचना, लेख, कविताएं, सामाजिक गतिविधि, गहोई आयोजन फोटो, शादी समबन्धित बायोडाटा आदि को gahoimumba.com पर प्रसारित करवाना चाहता हैं तो कृपया जानकारी फोटो और वीडियो के साथ gahoimumbai@gmail.com पर साँझा कर सकते हैं| 

For more Gahoi Samaj News and events: http://gahoimumbai.com/category/gahoi/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *