GAHOIMUMBAI

गहोई समाज करैरा द्वारा पूर्व राजस्व मंत्री स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण जी की जयंती को राजनैतिक चेतना दिवस के रूप में मनाया जाएगा!

Gahoi Samaj Karaira to celebrate the birth anniversary of former Revenue Minister late Laxmi Narayan ji as Political Awareness Day!

करैरा, म. प्र.: मानवीय सेवा को ईश्वरीय सेवा और अपना सनातन धर्म मानने वाले मध्य प्रदेश की प्रथम विधानसभा 1952 के सदस्य एवं मध्य प्रदेश शासन में राजस्व मंत्री रहे स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण गुप्त (नन्नाजी) की 106 वी जयंती दिनांक 6 जून 2023 को पूरे भारत में गहोई समाज द्वारा किसी न किसी रूप में मनाई जा रही हैं| 

इसी कढ़ी में, गहोई समाज के पूर्व राजनैतिक प्रकल्प, महासभा के धर्मेन्द्र बरिया पिछोर द्वारा समाज की बैठक गहोई धर्मशाला करैरा में ली गई है। उन्होंने अवगत कराया कि गहोई वैश्य समाज का पूरे देश में विगत 30 सालों से कोई विधायक नहीं हैं इसलिए समाज सभी स्थानों पर लक्ष्मी नारायण गुप्ता नन्ना जी की जयंती को राजनैतिक चेतना दिवस के रूप में मनाया जाए। साथ ही इस विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हो कि समाज की राजनैतिक भागीदारी किस प्रकार से बढ़ाई जाये।

इस अवसर पर समाज की ओर से समाज सेवियो ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। गहोई समाज करेरा के समाजसेवीयो ने कहा की पूर्व राजस्व मंत्री स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण जी की जयंती राजनेतिक चेतना दिवस के रूप में मनाएगा। धर्मेन्द्र बड़ेरिया ने बताया कि समाज के द्वारा नन्ना जी की जय बोलने के कारण ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नन्ना जो को दंडवत प्रणाम किया गया। इससे समाज के प्रत्येक व्यक्ति का गौरव बढ़ता है।

करेरा गहोई धर्मशाला में आयोजित बैठक में अखिल भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश बंधु, भोगीलाल बिलैया, सीताराम गेड़ा, गहोई समाज अध्यक्ष द्वारिका नीखरा, उपाध्यक्ष राजेंद्र नगरिया, सचिव सतीश बिलैया, राजू संगठन मंत्री योगेश कनकने पूर्व अध्यक्ष मनोज रेजा युवा जागृति परिषद अध्यक्ष रानू बिलैया, विकास नीखरा, रामेश्वर दयाल नौगरैया, भाजपा नेता अरविंद बेडर, राकेश दाढ़ी. रामगोपाल कुचया हरिकृष्ण नीखरा, रमेश सोनी टीला वाले, अनिल बिलैया भोलाराम बिलैया, रामगोपाल कुचिया, अनिल बिलैया, अशोक नगरिया संजय बिलैया अमित तीतविलासी, मोनू बिलैया आदि समाजसेवी उपस्थित थे सभी स्वजातीय बंधुओं से महिला मंडल एवं युवा जागृति के सभी सदस्यों से निवेदन है आप सभी 6 जून मंगलवार को सुबह 9 बजे गहोई भवन में उपस्थित होने कि कृपा करे।

देवताओं के आशीर्वाद से उपजी गहोई प्रजाति हर क्षेत्र में दक्षता रखती हैं। भगवान नारायण के शंख से उत्पादित गहोई शब्द बहुत ही पवित्र हैं। गहोईयो का रहन सहन और खान पान, देवताओं के समकक्ष हैं। हमें गर्व होना चाहिए कि हम गहोई समाज से हैं। 

राजस्व मंत्री रहे स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण गुप्त नन्नाजी की 106 वीं जयंती को “राजनैतिक चेतना दिवस” के रूप में मानने पर करेरा गहोई समाज

 और अन्य पदाधिकारियों को सभी गहोई बंधुओं और गहोई मुंबई समाचार की ओर से बहुत बहुत बधाई। आप भविष्य में समाज की समृद्धि और विकास के लिए सहयोगी रहे, यही ईश्वर से कामना हैं।

जय गहोई ~ जय भारत

सूचना: यदि कोई भी गहोई बंधू अपने क्षेत्र की गहोई समाज से सम्बंधित कोई भी सूचना, लेख, कविताएं, सामाजिक गतिविधि, गहोई आयोजन फोटो, शादी समबन्धित बायोडाटा आदि को gahoimumba.com पर प्रसारित करवाना चाहता हैं तो कृपया जानकारी फोटो और वीडियो के साथ gahoimumbai@gmail.com पर साँझा कर सकते हैं| 

For more Gahoi Samaj News and events: http://gahoimumbai.com/category/gahoi/