गहोई सारांश सेठ ने ऑल इंडिया गेट परीक्षा 2023 में संपूर्ण भारत में तृतीय स्थान प्राप्त किया!

शिवपुरी, मध्यप्रदेश: बड़े हर्ष का विषय है कि चौरासी क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष श्री शिवशंकर जी सेठ, श्री केदारनाथ सेठ संयोजक चौरासी क्षेत्रीय सभा, श्री रामप्रकाश सेठ, श्री मुकेश कुमार सेठ के प्रिय भतीजे व रामप्रकाश बड़ेरिया पिछोर के प्रिय भांजे एवं गहोई वैश्य समाज शिवपुरी के उपाध्यक्ष आदरणीय श्री संजीव-श्रीमती शोभा सेठ की सुपुत्र, गहोई सारांश सेठ ने ऑल इंडिया गेट परीक्षा 2023 में संपूर्ण भारत में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सारांश अभी आईटीआई वनारस से सिविल इंजिनियरिंग के अंतिम वर्ष में अध्यनरत है।

शानदार सफलता के लिए आपको एवं आपके माता-पिता एवं समस्त सेठ परिवार को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ। यह संपूर्ण नगर, क्षेत्र, प्रदेश एवं समाज के लिए बड़े हर्ष एवं गौरव की बात है।

पूर्व में सारांश की बहन सुरभि ने करीब दो माह पूर्व ही सेंट्रल बैंक की की परीक्षा में संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर सहायक मैनेजर के पद पर चयनित हुई थी। दूसरी ओर सारांश सेठ के बड़े भाई सत्यम सेठ करीब दो वर्ष पूर्व sbi बैंक के सहायक मैनेजर के पद पर चयनित हुए थे ।उन्होंने अपनी प्रतिभा और अथक प्रयास से अपने साथ साथ परिवार और गहोई समाज का नाम रोशन किया। इस बात के लिए वह बधाई की पात्र हैं। उनकी इस उपलब्धि पर सकल गहोई समाज गौरांवित हैं। 

देवताओं के आशीर्वाद से उपजी गहोई प्रजाति हर क्षेत्र में दक्षता रखती हैं। भगवान नारायण के शंख से उत्पादित गहोई शब्द बहुत ही पवित्र हैं। गहोईयो का रहन सहन और खान पान, देवताओं के समकक्ष हैं। हमें गर्व होना चाहिए कि हम गहोई समाज से हैं। 

गहोई गौरव सारांश सेठ जी को सभी गहोई बंधुओं और गहोई मुंबई समाचार की ओर से इस शानदार सफलता के लिए बहुत बहुत बधाई। आप भविष्य में समाज की समृद्धि और विकास के लिए सहयोगी रहे, यही ईश्वर से कामना हैं।

जय गहोई ~ जय भारत

सूचना: यदि कोई भी गहोई बंधू अपने क्षेत्र की गहोई समाज से सम्बंधित कोई भी सूचना, लेख, कविताएं, सामाजिक गतिविधि, गहोई आयोजन फोटो, शादी समबन्धित बायोडाटा आदि को गहोईमुंबईकॉम पर प्रसारित करवाना चाहता हैं तो कृपया जानकारी फोटो और वीडियो के साथ gahoimumbai@gmail.com पर साँझा कर सकते हैं| 

For more Gahoi Samaj News and events: http://gahoimumbai.com/category/gahoi/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *