गहोई श्री अशोक कस्तवार जी को अग्रवाल समाज द्वारा “वैश्य भूषण सम्मान”!
ग्वालियर, म. प्र.: हाल ही में गोल्डन लोटस ग्वालियर में अग्रवाल वैश्य फाउंडेशन व म.प्र अग्रवाल महासभा द्वारा आयोजित समारोह में अग्रवाल समाज द्वारा गहोई सेवा संस्थान के संस्थापक सदस्य एवं गहोई भवन वृन्दावन के संयोजक श्री अशोक जी कस्तवार को “वैश्य भूषण सम्मान” से अलंकृत किया गया। गहोई सेवा संस्थान के समस्त सदस्यों की ओर से उन्हें बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।
विगत दिनों गहोई श्री कृष्ण किशोर कठल (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा) के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में श्री अशोक कस्तवार जी को “वैश्य भूषण सम्मान” से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री मुन्नालाल गोयल (अध्यक्ष, म. प्र. बीज निगम), श्री अमित सांघी (एस.एस.पी, ग्वालियर) और श्री नितिन मांगलिक (महाप्रबंधक, म. प्र. म. क्षे. नि. वि. कं. लि.) उपस्थित थे। अन्य पदाधिकारियों में श्री मुकेश अग्रवाल (संस्थापक अध्यक्ष), श्री हरिओम अग्रवाल (संस्थापक सचिव), शिवशंकर अग्रवाल (प्रांतीय महामंत्री) आदि उपस्थित थे।



यदि अशोक कस्तवारजी के सामाजिक कार्यों की बात करे तो गहोई सेवा संस्थान ग्वालियर के माध्यम से वे अपने साथी सदस्यों के साथ स्वयं अपने हाथों से ग्वालियर क्षेत्र के अस्पतालों के मरीजों के परिजनों को 365 दिन खाना परोसकर खिलाते हैं। उनका सर्व समाज और जनमानस के लिए इतने अथक प्रयास अनुकरणीय हैं। वह मानव सेवा से गहोई समाज के नाम को चरितार्थ कर गहोई समाज के नाम को जन जन तक पहुंचा रहे हैं।




हमारे आदर्श समाजसेवी गहोई श्री अशोक कस्तवार जी वैश्य समाज के आभूषण हैं। वास्तव में श्री कस्तवार जी गहोई वैश्य समाज के एक ऐसे आभूषण हैं जिनका सहयोग समाज के विकास में लेना चाहिए व सभी को अपने साथ रखना चाहिए।
देवताओं के आशीर्वाद से उपजी गहोई प्रजाति हर क्षेत्र में दक्षता रखती हैं। भगवान नारायण के शंख से उत्पादित गहोई शब्द बहुत ही पवित्र हैं। गहोईयो का रहन सहन और खान पान, देवताओं के समकक्ष हैं। हमें गर्व होना चाहिए कि हम गहोई समाज से हैं।
गहोई गौरव श्री अशोक कस्तवार जी को सभी गहोई बंधुओं, गहोईमुंबई.कॉम और गहोई मुंबई समाचार की ओर से इस शानदार सफलता के लिए बहुत बहुत बधाई। आप भविष्य में समाज की समृद्धि और विकास के लिए सहयोगी रहे, यही ईश्वर से कामना हैं।
जय गहोई ~ जय भारत
सूचना: यदि कोई भी गहोई बंधू अपने क्षेत्र की गहोई समाज से सम्बंधित कोई भी सूचना, लेख, कविताएं, सामाजिक गतिविधि, गहोई आयोजन फोटो, शादी समबन्धित बायोडाटा आदि को गहोईमुंबईकॉम पर प्रसारित करवाना चाहता हैं तो कृपया जानकारी फोटो और वीडियो के साथ gahoimumbai@gmail.com पर साँझा कर सकते हैं|
For more Gahoi Samaj News and events: http://gahoimumbai.com/category/gahoi/