गहोई श्री प्रदीप गुप्ता को मार्केट रिसर्च के क्षेत्र में उपलब्धि के लिए “डिस्कॉन २०२३” में रोटरी इंटरनेशनल द्वारा विशेष सम्मान!
मुंबई, महाराष्ट्र: प्रतिष्ठित संस्थान “एक्सिस माय इंडिया” के संस्थापक और प्रबंध निदेशक गहोई श्री प्रदीप गुप्ता जी (नगरिया) किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं| आप ने उपभोक्ता सूचकांक, डाटा विज्ञान, चुनावी भविष्यवाणी और विश्लेषण के क्षेत्र में दक्षता के साथ भारत और विदेशों में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं|

हाल ही में डिस्कॉन २०२३ के कार्यक्रम में श्री प्रदीप गुप्ता जी को बाजार अनुसन्धान अर्थात मार्किट रिसर्च के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने के लिए रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट ३१४२ ने सम्मानित किया| रोटरी इंटरनेशनल के वरिष्ठ अधिकारीगण ने उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित किया!
यदि हम गहोई श्री प्रदीप नगरिया जी की उपलब्धियों की बात करे तो उनकी मुंबई स्थित कंपनी “एक्सिस माय इंडिया” के २०१३ के राजस्थान के विधानसभा चुनाव से लेकर अभी हुए त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा और पूर्व में लोकसभा के सभी चुनावों के एग्जिट पोल, चुनावी विश्लेषण और अनुमान ९३% सटीक साबित हुए| उन्होंने अभी तक २०१३ से लेकर २०२३ तक ६३ चुनावी एग्जिट पोल में से ५९ एग्जिट पोल अनुमान सटीक साबित हुए हैं| आज के समय में चुनाव विश्लेषण के क्षेत्र में गहोई श्री प्रदीप गुप्ता जी का जानामाना नाम हैं| समय समय पर वह कई न्यूज़ चैनल पर चुनावी विश्लेषक के रूप में चर्चा के दौरान उपस्थित रहते हैं| हाल ही में उनका हर महीने आने वाला उपभोक्ता सूचकांक का विश्लेषण, कई बड़ी कंपनियों को अपने उत्पादों को लांच करने और बाजार में उनकी उपयोगिता और स्थिति को पता करने में संजीवनी साबित हो रहा हैं|

यदि श्री प्रदीप नगरिया जी की पृष्ठभूमि की बात करे तो “गहोई वैश्य जाती का सचित्र इतिहास” के रचियता – लेखक और पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रसिद्ध समाजसेवी गहोई डॉ. मोतीलाल नगरिया “महेंद्र” के घर वारासिवनी, बालाघाट में इनका जन्म हुआ। बचपन से ही आंकड़ों से खेल खेलकर अनुमान लगाने वाले प्रदीप जी का वारासिवनी के सरकारी स्कूल से कैंब्रिज के हार्वर्ड बिजनेस स्कूल तक का सफर बहुत ही अनुकरणीय हैं। जबलपुर से प्रिंटिंग में डिप्लोमा लेने वाले प्रदीपजी का इंडिया टुडे वाले थॉमसन ग्रुप दिल्ली से कंज्यूमर डाटा इंटेलिजेंस और चुनाव विश्लेषण में नंबर 1 की सफलतम कंपनी “एक्सिसमायइंडिया” को बनाने का सफर उल्लेखनीय हैं। किसी समय दूसरे की प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले नगरिया जी की नवी मुंबई में खुद की प्रिटिंग प्रेस की स्थापना एक सपने से कम नहीं हैं। कई शहरों में ऑफिस के साथ मुंबई में अपनी डाटा इंटेलिजेंस की कंपनी “एक्सिस माय इंडिया” की सफलता पूर्वक बागडोर संभाले हुए गहोई श्री प्रदीप गुप्ता जी इस समय मुंबई में निवासरत हैं।
देवताओं के आशीर्वाद से उपजी गहोई प्रजाति हर क्षेत्र में दक्षता रखती हैं। भगवान नारायण के शंख से उत्पादित गहोई शब्द बहुत ही पवित्र हैं। गहोईयो का रहन सहन और खान पान, देवताओं के समकक्ष हैं। हमें गर्व होना चाहिए कि हम गहोई समाज से हैं।
गहोई गौरव उद्यमी श्री प्रदीप गुप्ता (नगरिया) जी को डिस्कॉन २०२३ में रोटरी इंटरनेशनल से सम्मानित होने पर सभी गहोई बंधुओं और गहोई मुंबई समाचार की ओर से इस शानदार उपलब्धि के लिए बहुत बहुत बधाई। आप भविष्य में समाज की समृद्धि और विकास के लिए सहयोगी रहे, यही ईश्वर से कामना हैं।
जय गहोई ~ जय भारत
सूचना: यदि कोई भी गहोई बंधू अपने क्षेत्र की गहोई समाज से सम्बंधित कोई भी सूचना, लेख, कविताएं, सामाजिक गतिविधि, गहोई आयोजन फोटो, शादी समबन्धित बायोडाटा आदि को गहोईमुंबईकॉम पर प्रसारित करवाना चाहता हैं तो कृपया जानकारी फोटो और वीडियो के साथ gahoimumbai@gmail.com पर साँझा कर सकते हैं|
For more Gahoi Samaj News and events: http://gahoimumbai.com/category/gahoi/