गहोई वैश्य समाज रायपुर द्वारा निर्मित गहोई भवन का छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के कर कमलों द्वारा लोकार्पण!

रायपुर, छत्तीसगढ़: ५ मार्च २०२३ का दिन समस्त गहोई समाज के लिए गर्वित होने का दिन हैं| आज गहोई वैश्य समाज रायपुर के अथक प्रयासों से एम्स अस्पताल के नजदीक बने सर्वसुविधायुक्त वातानुकूलित “गहोई भवन” का लोकार्पण माननीय श्री भूपेश बघेल जी, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया गया| इस कार्यक्रम माननीय डॉ. शिव कुमार डहरिया जी, नगरीय प्रशासन मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ| इस दौरान कई अन्य विशिष्ट अतिथियों में माननीय श्री सुनील सोनी जी (सांसद – रायपुर लोकसभा), माननीय श्री विकास उपाध्याय जी (संसदीय सचिव व विधायक – रायपुर पश्चिम), माननीय श्री कुलदीप जुनेजा जी (अध्यक्ष छ. ग. गृह नि. म. व  विधायक – रायपुर उत्तर), माननीय श्री सत्यनारायण शर्मा जी (पूर्व मंत्री व विधायक – रायपुर ग्रामीण), माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी (पूर्व मंत्री व विधायक – रायपुर दक्षिण) और माननीय श्री एजाज ढेबर जी (महापौर, नगर पालिका निगम – रायपुर) उपस्थित रहे| 

Chhattisgarh Chief Minister Shri Bhupesh Baghel inaugurated "Gahoi Bhavan" in Raipur, built by Gahoi Vaishya Samaj Raipur!
Chhattisgarh Chief Minister Shri Bhupesh Baghel inaugurated “Gahoi Bhavan” in Raipur, built by Gahoi Vaishya Samaj Raipur!
Chhattisgarh Chief Minister Shri Bhupesh Baghel inaugurated "Gahoi Bhavan" in Raipur, built by Gahoi Vaishya Samaj Raipur!
Chhattisgarh Chief Minister Shri Bhupesh Baghel inaugurated “Gahoi Bhavan” in Raipur, built by Gahoi Vaishya Samaj Raipur!
Chhattisgarh Chief Minister Shri Bhupesh Baghel inaugurated "Gahoi Bhavan" in Raipur, built by Gahoi Vaishya Samaj Raipur!
Chhattisgarh Chief Minister Shri Bhupesh Baghel inaugurated “Gahoi Bhavan” in Raipur, built by Gahoi Vaishya Samaj Raipur!

इस दौरान गहोई वैश्य समाज रायपुर के गणमान्य समिति के लोग और अतिथियों में श्री अशोक बानी (हूंका) – अध्यक्ष, श्री संजय गुप्ता (गेड़ा) – सचिव, श्री पंकज सरावगी – कोषाध्यक्ष, श्री अभिषेक सुहाने – अध्यक्ष, नवयुवक मंडल, श्री विनोद पूरनचंद सुहाने – सुहाने परिवार स्वागत अध्यक्ष और विनीता लवली गेड़ा – अध्यक्ष महिला मंडल आदि उपस्थित थे|

Chhattisgarh Chief Minister Shri Bhupesh Baghel inaugurated "Gahoi Bhavan" in Raipur, built by Gahoi Vaishya Samaj Raipur!
Chhattisgarh Chief Minister Shri Bhupesh Baghel inaugurated “Gahoi Bhavan” in Raipur, built by Gahoi Vaishya Samaj Raipur!
Chhattisgarh Chief Minister Shri Bhupesh Baghel inaugurated "Gahoi Bhavan" in Raipur, built by Gahoi Vaishya Samaj Raipur!
Chhattisgarh Chief Minister Shri Bhupesh Baghel inaugurated “Gahoi Bhavan” in Raipur, built by Gahoi Vaishya Samaj Raipur!

शाल और श्रीफल से स्वागत हेतु स्वागत समारोह के दौरान श्री संजय गुप्ता (गेड़ा) ने माननीय श्री भूपेश बघेल जी, मुख्यमंत्री का स्वागत किया और श्री विनोद सुहाने और श्री सुमित कंदेले जी ने माननीय डॉ. शिव कुमार डहरिया जी, नगरीय प्रशासन मंत्री का स्वागत किया| श्री अभिषेक सुहाने और विनीत पिपरसानियां ने माननीय श्री विकास उपाध्याय जी, संसदीय सचिव व विधायक का स्वागत किया| श्री जगदीश प्रसाद बृजपुरिया जी और श्री श्यामलाल कुदरिया जी ने माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी, पूर्व मंत्री व विधायक का स्वागत किया!

Chhattisgarh Chief Minister Shri Bhupesh Baghel inaugurated "Gahoi Bhavan" in Raipur, built by Gahoi Vaishya Samaj Raipur!
Chhattisgarh Chief Minister Shri Bhupesh Baghel inaugurated “Gahoi Bhavan” in Raipur, built by Gahoi Vaishya Samaj Raipur!
Chhattisgarh Chief Minister Shri Bhupesh Baghel inaugurated "Gahoi Bhavan" in Raipur, built by Gahoi Vaishya Samaj Raipur!
Chhattisgarh Chief Minister Shri Bhupesh Baghel inaugurated “Gahoi Bhavan” in Raipur, built by Gahoi Vaishya Samaj Raipur!

वर्तमान में छत्तीसगढ़ में लगभग २००० गहोईजन निवासरत हैं| इनके पूर्वजों जैसे संतोष कनकने, पूर्व अध्यक्ष रामलखन चऊदा जी और अन्य गहोई समाज के वरिष्ठजनों के सहयोग से १९९९ में एक ४००० वर्ग फ़ीट का भूखंड खरीद कर भव्य गहोई भवन निर्माण के लिए एक शुरुआत कर दी थी| कालांतर में गहोई वैश्य समाज रायपुर  के गहोई बंधुओं ने अथक प्रयासों और अमूल्य धन राशि के सहयोग से इस भव्य गहोई भवन के निर्माण की आधारशिला रखी| सभी पूर्वजों के सपने को साकार करते हुए गहोई समाज रायपुर की वर्तमान पीढ़ी ने इतने भव्य गहोई भवन का निर्माण कर समाज सेवा के क्षेत्र में नया आयाम प्रस्तुत किया| 

Chhattisgarh Chief Minister Shri Bhupesh Baghel inaugurated "Gahoi Bhavan" in Raipur, built by Gahoi Vaishya Samaj Raipur!
Chhattisgarh Chief Minister Shri Bhupesh Baghel inaugurated “Gahoi Bhavan” in Raipur, built by Gahoi Vaishya Samaj Raipur!

गहोई वैश्य समाज रायपुर ने सामाजिक सेवा के अंतर्गत एम्स में आने वाले मरीजों के लिए एक अनूठी पहल की हैं। राज्य के कई क्षेत्रों से राजधानी रायपुर में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के ठहरने के लिए गहोई वैश्य समाज ने एम्स चिकित्सालय के पास सर्वसुविधायुक्त भवन बनाया हैं| चार मंजिला वाले इस भवन में सर्व सुविधा वाले सोलह कमरे हैं| इस भवन की लागत १.५ करोड़ हैं| इस भवन के निर्माण में लगने वाली राशि सांसद, विधायक और गहोई बंधुओं के सहयोग से एकत्रित की गई हैं| 

Gahoi Vaishya Samaj Raipur dedicates a fully furnished building named Gahoi Bhavan for AIMS hospital's patients!
Gahoi Vaishya Samaj Raipur dedicates a fully furnished building named Gahoi Bhavan for AIMS hospital’s patients!

इतना भव्य गहोई भवन बनाने के पीछे अपने उद्देश्य के बारे में एक मीडिया बातचीत में गहोई वैश्य समाज रायपुर के सचिव श्री संजय गुप्ता ने बताया कि मैं इसमें सन्देश देना चाहता हूँ कि यहाँ  जितने भी गहोई हैं छत्तीसगढ़ के निवासी नहीं हैं| हमारा प्रदेश मध्यप्रदेश और यूपी का इलाका लगता हैं| यहाँ आने के बाद अपने शहर में हम हमारी पहचान जब गहोई के रूप में देते थे तो कोई हमें पहचान नहीं पाता था और पूछा जाता था कि हम किस जगह को बेलॉन्गस करते हैं| तो हमारी पूरी टीम ने संकल्प किया कि यहाँ ऐसा भवन बनाया जाए, जिसमें जनहित के कार्य करें| एम्स  के बाजू में स्थित हमारी जगह पर गहोई भवन का निर्माण किया और उसमें हमने १६ कमरे बनाये हैं| इसके पीछे हमारा उद्देश्य केवल यह हैं कि जब कोई मरीज परेशानी में यहाँ आता हैं तो पैसे की भी तंगी रहती हैं| जब उसे मेंटेनेंस के खर्चे के स्तर पर कम रेट पर सर्वसुविधायुक्त हॉटेलनुमा कमरे में रहने मिलेगा तो उसे अच्छा महसूस होगा| आगे वह गहोई और गहोई भवन का नाम नहीं भूलेगा और हमारी पहचान बन जाएगा| यह संकल्प लेकर भवन निर्माण किया| इस चार मंजिला भवन में ग्राउंड फ्लोर पर ऑफिस और सुपरवाइजर का कमरा हैं और बाकी की जगह को पार्किंग के लिए छोड़ रखा हैं|  प्रथम मंजिल पर सर्वसुविधायुक्त वातानुकूलित हॉटेलनुमा हॉल बनाया गया हैं जिसमें गहोई समाज की मीटिंग आदि के लिए महिला और पुरुष टॉयलेट के साथ हर सुविधा हैं| अब आगे जो हमारी बैठके होने वाली हैं, वो अच्छी तरह से हो पाएंगी| द्वितीय और तृतीय तल पर आठ आठ कमरे बनाये गए हैं| ४ कमरे गहोई समाज के लिए रखे गए हैं| बाकी के १२ कमरे एम्स के डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर मरीज के परिजनों के लिए उपलब्ध रहेंगे| चौथी मंजिल पर होटलनुमा गार्डन के साथ फूडकोर्ट रहेगा| सभी कमरे अटैच टॉयलेट के साथ बड़े बड़े वातानुकूलित, टीवी और इण्टरकॉम सुविधा से युक्त कमरे हैं| 

इसी कड़ी में गहोई भवन की लागत के सम्बन्ध पूछने पर एक मीडिया बातचीत में गहोई वैश्य समाज रायपुर के अध्यक्ष श्री अशोक बानी (हूंका) ने बताया कि भवन के लिए जगह पूर्वजों ने खरीदकर दी थी| यदि जमीन के साथ १२००० से १३००० वर्ग फ़ीट के निर्माण कार्य के लागत की बात करे तो लगभग २.५ से ३ करोड़ की लागत से भवन निर्माण हुआ हैं| इसके पीछे उद्देश्य के बारे में बताया कि हमारी जगह मात्रा ४००० वर्ग फ़ीट थी| इसमें शादी हाल और गार्डन नहीं बन सकता था| संयोग से हमारे प्लाट के बाजू में एम्स आ गया तो समाज की भवन निर्माण समिति ने निर्णय लिया कि सेवा की थीम के तहत अन्य समाजों के जैसे मुंबई हॉस्पिटल के पास में माहेश्वरी भवन, दादर में हॉस्पिटल के पास सिंधी भवन से प्रेरणा लेकर हमने एम्स के मरीजों की सेवा करने के साथ गहोई समाज के बंधुओ के लिए गहोई भवन का निर्माण किया| गहोई समाज की पहचान बनाने और सेवा की मंशा से हमने इसे बनाया हैं| इस भवन को मैंटेनैंस के खर्चे पर ही अच्छे से चलाकर, सेवा करना ही हमारा उद्देश्य हैं| गहोई वैश्य समाज रायपुर को सभी गहोई बंधुओं और गहोई मुंबई समाचार की ओर से अनूठे सामाजिक कार्य के लिए बहुत बहुत बधाई। आप भविष्य में समाज की समृद्धि और विकास के लिए सहभागी बने, यही ईश्वर से कामना हैं।

जय गहोई ~ जय भारत

सूचना: यदि कोई भी गहोई बंधू अपने क्षेत्र की गहोई समाज से सम्बंधित कोई भी सूचना, लेख, कविताएं, सामाजिक गतिविधि, गहोई आयोजन फोटो, शादी समबन्धित बायोडाटा आदि को गहोईमुंबईकॉम पर प्रसारित करवाना चाहता हैं तो कृपया जानकारी फोटो और वीडियो के साथ gahoimumbai@gmail.com पर साँझा कर सकते हैं| 

For more Gahoi Samaj News and events: http://gahoimumbai.com/category/gahoi/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *