मध्यप्रदेश शासन में महिला वित्त विकास निगम की अध्यक्ष गहोई श्रीमती अमिता चपरा जी का देवरी (रायसेन) में आने पर आत्मीय स्वागत!

देवरी, रायसेन, मधयप्रदेश: हाल ही में गहोई गौरव मध्यप्रदेश शासन में महिला वित्त विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा जी (केविनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) राजमार्ग ४५ से जबलपुर जाते हुये अचानक अल्प प्रवास के लिये देवरी (रायसेन) में रूकी।

यहां गहोई वैश्य पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष गहोई श्री विनोद कुमार बरसैया के गृहनिवास पर स्थानीय गहोई समाज के वरिष्ठ गहोई वैश्य महासभा के संरक्षक गहोई श्री कमलेश सेठ – देवरी, अवधेश बरसैया प्रचार मंत्री मध्य-मालवा क्षेत्रीय गहोई सभा, वर्तमान अध्यक्ष विपिन सेठ, उपाध्यक्ष राजेश बरसैया, पूर्व अध्यक्ष रविशंकर तीतविलासी, सुरेशकुमार बरसैया, शरद कुमार, कैलाश कुमार, विनीत कुमार एवं पियूष कुमार बरसैया, शिवनारायण चउदा, कमलेश कुमार विलैया और सौरभ खंताल ने अल्प सूचना पर एकत्र होकर श्री मती चपरा का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर देवरी पंचायत की सामाजिक स्थिति और गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा हुई। पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रवि शंकर तीतविलासी (मोदी) ने देवरी में गहोई- भवन वनाने के लिए शासन से भूमि आवंटित कराने का अनुरोध किया है। इस विषय पर श्री मती चपरा में अपेक्षित सहयोग का आश्वासन दिया है।

Gahoi Vaishya Samaj Deori to welcome MP Cabinet Minister Gahoi Smt. Amita Chapra during a break in Deori!
Gahoi Vaishya Samaj Deori to welcome MP Cabinet Minister Gahoi Smt. Amita Chapra during a break in Deori!


स्वागत चर्चा उपरांत जबलपुर प्रस्थान करने के पूर्व श्रीमती चपरा बरसैया परिवार के प्रतिष्ठान कला-कुंज पर पहुंची। यहां परिवारजनों ने स्मृति चिन्ह देकर श्रीमती चपरा का स्वागत किया गया। विदाई बेला के समय वरिष्ठ समाजसेवी गहोई श्री कमलेश सेठ ने श्री मती चपरा को पुनः शीध्र देवरी बुलाने का प्रस्ताव किया जिसे आपने सहर्ष स्वीकार किया हैं।

गहोई गौरव गहोई श्रीमती अमिता चपरा जी का गहोई वैश्य समाज  देवरी (रायसेन) द्वारा आत्मीय स्वागत और सम्मान के लिए सभी  देवरी (रायसेन) समाज के गहोई बंधुओं को गहोईमुंबई.कॉम और गहोई मुंबई समाचार की ओर से बहुत बहुत बधाई। आप भविष्य में समाज की समृद्धि और विकास के लिए सहयोगी रहे, यही ईश्वर से कामना हैं।

जय गहोई ~ जय भारत

सूचना: यदि कोई भी गहोई बंधू अपने क्षेत्र की गहोई समाज से सम्बंधित कोई भी सूचना, लेख, कविताएं, सामाजिक गतिविधि, गहोई आयोजन फोटो, शादी समबन्धित बायोडाटा आदि को गहोईमुंबई.कॉम पर प्रसारित करवाना चाहता हैं तो कृपया जानकारी फोटो और वीडियो के साथ gahoimumbai@gmail.com पर साँझा कर सकते हैं| 

For more Gahoi Samaj News and events: http://gahoimumbai.com/category/gahoi/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *