राष्ट्रीय हिंदू जागृति मंच के अध्यक्ष गहोई नरेश गुप्ता जी के सौजन्य से भागवत कथा का सफल आयोजन!
झांसी: राष्ट्रीय हिंदू जागृति मंच के सौजन्य से मधुर मिलन मैरिज गार्डन नैनागढ़ नगरा झांसी में श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिवस में प्रवेश कर गोवर्धन पूजा दही मटकी श्री कृष्ण बाल्यावस्था का सुंदर व्याख्यान हिंदू जागृति मंच संरक्षक राष्ट्रीय कथा व्यास पंडित दीपक शास्त्री जी महाराज द्वारा भागवत कथा में सुनाई गई।

इस अवसर पर हिंदू जागृति मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश गुप्ता एवं महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष विनीता शुक्ला ने दीपक कृष्ण शास्त्री जी को पुष्प माला एवं सोल पहना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।भागवत कथा में झांसी प्रेम नगर क्षेत्र की हजारों महिलाओं एवं भक्तों ने भागवत कथा का रसपान किया ।इस अवसर पर राष्ट्रीय हिन्दू जागृति मंच संगठन परिवार से के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेश गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती विनीता शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुसुम कुशवाहा, प्रवक्ता रश्मि दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, आयोजक मंडल उपाध्यक्ष अनिल ठेकेदार जागृति मंच ,जिला टीम झांसी से संरक्षक दिनेश तिवारी, जिला अध्यक्ष देवेंद

स्रोत: श्री नरेश गुप्ता, हिंदू जागृति मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष
जय भारत जय गहोई!
सूचना: भारत और विदेश के गहोई बंधू कोई भी समाचार, उपलब्धि, समाज की खबरे, समाज की कोई घोषणा आदि यदि गहोईमुंबई.कॉम (gahoimumbai.com) पर प्रसारित करना चाहता है तो कृपया फोटो, लेख, वीडियो और प्रसारित करने योग्य सामग्री gahoimumbai@gmail.com पर भेज सकते हैं| हमारे संपादक आपकी सामग्री को प्रसारित करने का प्रयास करेंगे|