GAHOIMUMBAI

शिवपुरी गहोई समाज मानव सेवा कर मनाएगी पूर्व राजस्व मंत्री स्व. श्री लक्ष्मीनारायण जी की जन्म जयंती!

Shivpuri Gahoi Samaj will celebrate Nannaji's Birth anniversary by doing human service at Apnaghar Ashram!

शिवपुरी, म. प्र.: पूर्व राजस्व मंत्री स्व. श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता नन्ना जी की 6 जून को 106 वीं जयंती मनाई जायेगी| इस शुभ अवसर गहोई समाज एवं समिति, महिला मण्डल व युवा मण्डल शिवपुरी पीड़ित मानव सेवा का पावन तीर्थ “अपना घर आश्रम” पर पहुंचकर वहां रह रहे प्रभुजनो को भोजन कराकर और फल वितरित करके प्रसिद्ध नन्नाजी की १०६ वी जन्म जयंती मनाएगी।

इस अवसर पर चौरासी क्षेत्र अध्यक्ष श्री शिवशंकर सेठ जी एवं समाज अध्यक्ष श्री मदन बड़कुल ने सभी बन्धुओं को पहुंचने का आग्रह किया है। चौरासी क्षेत्र अध्यक्ष श्री शिवशंकर सेठ जी एवं समाज अध्यक्ष श्री मदन बड़कुल ने समाज के सभी सामाजिक बंधुओं, समिति के सभी सदस्य महिला मंडल एवं युवामण्डल के सभी सदस्यों से निवेदन किया है कि सभी 6 जून मंगलवार को सुबह 11 बजे “अपनाघर आश्रम” ग्राम बांसखेड़ी पर उपस्थित होने कि कृपा करे।

देवताओं के आशीर्वाद से उपजी गहोई प्रजाति हर क्षेत्र में दक्षता रखती हैं। भगवान नारायण के शंख से उत्पादित गहोई शब्द बहुत ही पवित्र हैं। गहोईयो का रहन सहन और खान पान, देवताओं के समकक्ष हैं। हमें गर्व होना चाहिए कि हम गहोई समाज से हैं। 

राजस्व मंत्री रहे स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण गुप्त नन्नाजी की 106 वीं जयंती पर “अपनाघर आश्रम” ग्राम बांसखेड़ी में मानव सेवा करने के लिए शिवपुरी समाज और अन्य पदाधिकारियों को सभी गहोई बंधुओं और गहोई मुंबई समाचार की ओर से बहुत बहुत बधाई। आप भविष्य में समाज की समृद्धि और विकास के लिए सहयोगी रहे, यही ईश्वर से कामना हैं।

जय गहोई ~ जय भारत

सूचना: यदि कोई भी गहोई बंधू अपने क्षेत्र की गहोई समाज से सम्बंधित कोई भी सूचना, लेख, कविताएं, सामाजिक गतिविधि, गहोई आयोजन फोटो, शादी समबन्धित बायोडाटा आदि को gahoimumba.com पर प्रसारित करवाना चाहता हैं तो कृपया जानकारी फोटो और वीडियो के साथ gahoimumbai@gmail.com पर साँझा कर सकते हैं| 

For more Gahoi Samaj News and events: http://gahoimumbai.com/category/gahoi/