चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य समाज द्वारा तेरहवां सामूहिक विवाह महायज्ञ व  विराट गहोई सम्मेलन का श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर, करारखेडा, पिछोर में आयोजन!

करारखेड़ा, पिछोर: श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर समिति और चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य समाज द्वारा तेरहवा सामूहिक विवाह महायज्ञ और गहोई सम्मेलन का आयोजन श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर करारखेड़ा (पिछोर) पर शुभ मिती वैशाख शुक्ल 3, दिनांक 23 अप्रैल 2023, रविवार (अक्षय तृतिया) को आयोजित किया जा रहा हैं।  

कार्यक्रम की रूपरेखा का विवरण:

कार्यक्रम दिनांक: शुभ मिती वैशाख शुक्ल 3, दिनांक 23 अप्रैल 2023, रविवार (अक्षय तृतिया) 

कार्यक्रम स्थल: श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर करारखेडा (पिछोर)

कार्यक्रम समय

जयमाला: प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक

भांवर परिक्रमा: दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक

शुभ विदाई: शाम 4 बजे से 6 बजे तक

सुविधा:

इस कार्यक्रम में वर वधु के पक्ष के लोगों को आवास और निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई हैं। मंडप और मंडप के नीचे लगने वाली सामग्री भी मुफ्त दी जा रही हैं। 

शादी के उपरांत, वर और वधु को अनेकों उपहार भेंट में दिए जाएंगे। 

वर वधु की शादी के लिए नियम:

1. वर वधु दोनो को अपने 21 वर्ष के होने के प्रमाण पत्र के साथ अपना स्थायी पता का कोई आधिकारिक कागज जमा करना पड़ेगा। 

2. विवाह पंजीकरण के लिए वर पक्ष को ₹ 6100  और वधु पक्ष को ₹ 4100 देकर वर वधु की पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ फॉर्म जमा करना होगा।

पंजीयन स्थल और संपर्क सूत्र: समस्त चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य समाज पंचायत अध्यक्ष के द्वारा अपना पंजीयन करा सकते हैं। आप निम्नलिखित संपर्क मोबाइल नंबर पर संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं।9425136790, 7697328222, 9407249406, 9425633516, 9425490100, 9425490097, 9425763875, 9893936194, 9425490119, 9981746176, 8349617350, 8085188547, 9425729733, 9406977483

सामूहिक निमंत्रण पत्र:

इस पावन अवसर पर गहोई वैश्य पंचायत करारखेडा, पिछोर के समस्त पदाधिकारी और समस्त पंचायत के सदस्यों ने पूरे भारत के गहोई बंधुओं को सार्वजनिक आमंत्रण भेजा है, जिसे गहोईमुंबई.काम और गहोई मुंबई समाचार चैनल के से आप तक पहुंचा रहे हैं।

गहोई मुंबई समाचार चैनल की ओर से आप सभी गहोई बंधुओं और गहोई वैश्य पंचायत करारखेडा, पिछोर

 के सदस्यों को इस पावन कार्य के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। आप सभी इस तरह गहोई समाज की सेवा में लगे रहे, यही ईश्वर से कामना करते हैं।

जय गहोई ~ जय भारत

सूचना: यदि कोई भी गहोई बंधू अपने क्षेत्र की गहोई समाज से सम्बंधित कोई भी सूचना, लेख, कविताएं, सामाजिक गतिविधि, गहोई आयोजन फोटो, शादी समबन्धित बायोडाटा आदि को गहोईमुंबईकॉम पर प्रसारित करवाना चाहता हैं तो कृपया जानकारी फोटो और वीडियो के साथ gahoimumbai@gmail.com पर साँझा कर सकते हैं| 

For more Gahoi Samaj News and events: http://gahoimumbai.com/category/gahoi/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *