नन्नजी के नाम से प्रसिद्ध पूर्व राजस्व मंत्री स्व. श्री लक्ष्मी नारायण जी गुप्त की जन्म जयंती पर कोटि-कोटि नमन!

पिछोर (शिवपुरी), म. प्र.: पूरे देश में “नन्नाजी” उपनाम से प्रसिद्ध हुए गगोई समाज के गौरव और देश के सबसे वयोवृद्ध राजनेता, मध्य प्रदेश की पहली विधानसभा 1952 के सदस्य एवं पूर्व राजस्व मंत्री परम श्रद्धेय स्व. श्री लक्ष्मी नारायण जी गुप्त (नन्ना जी) की जन्म जयंती पर उनके श्री चरणों में कोटि- कोटि नमन। श्रद्धेय श्री नन्ना जी का जन्म 06 जून 1918 को ईसागढ़ में हुआ। आपके पिता का नाम श्री पन्नालाल जी सेठ एवं माता का नाम श्रीमती गिरिजा बाई था। आपकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा पिछोर में हुई। आपका कर्मस्थली अपने क्षेत्र पिछोर जिला शिवपुरी के अलावा संपूर्ण देश रहा। आपको क्षेत्र की जनता नन्ना जी के नाम से बुलाती थी। आप प्रसिद्ध और नामी बकील रहे हैं।

1944 में नन्नाज़ी का सार्वजनिक जीवन हिंदू महासभा से प्रारंभ हुआ। आपकी सादगी और सुचिता हर नेता के लिए अनुकरणीय रही है। नन्ना जी हमेशा जनसमस्याओं को बड़े ध्यान से सुनते थे एवं उनका समाधान भी तुरंत करवाते थे । देश एवं प्रदेश के प्रत्येक राजनेता चाहे वह किसी भी पार्टी के हों आपका सम्मान करते थे एवं आपको अपना आदर्श के रूप में मानते रहे हैं। आप (नन्नाजी) वीर सावरकर जी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी, दीनदयाल उपाध्याय जी, के साथ कार्य करने वाले देश के सबसे वरिष्ठ राजनेताओं में से एक रहे। आप गाँधी हत्याकांड, कश्मीर आंदोलन व गोआ आंदोलन में कई बार जेल जाने वाले देश के अंतिम संघर्षशील वयोवृद्ध राजनेता रहे हैं। आपका जीवन हमेशा सादगी भरा व सादा जीवन उच्च विचारों बाला रहा है। आपकी सहजता, सरलता, ईमानदारी व विनम्रता जैसे गुणों के चलते आपके विरोधी भी आपके प्रशंसक रहे। किसी के भी सुख-दुख में शामिल होना, आपके व्यवहार का अहम हिस्सा रहा है।

आप एक ही निर्वाचन क्षेत्र पिछोर से 5 बार विधायक व दो बार कैबिनेट मंत्री रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी न तो कोई मोबाइल रखते थे न आवास पर टेलीफोन और न ही कोई गाड़ी रखते थे। 

विधायक रहते हुए भी आप बस से यात्रा करते थे। आपका पिछोर में एक पुश्तैनी मकान है जहां लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते थे एवं सभी से आप सहजता से मिलते थे ।

22 अप्रैल 2020 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण गुप्त से फोन पर बातचीत के दौरान कहा था कि मैं जब भी भोपाल आऊंगा तब आपसे अवश्य मिलूंगा। इस तरह डेढ़ वर्ष पूर्व श्री मोदी जी द्वारा किया गया वादा भोपाल आने पर निभाया और 15 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी ने श्री लक्ष्मी नारायण गुप्त (नन्ना जी ) से भोपाल में भेंट – वार्ता की एवं चरण वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुलाकात के दौरान नन्ना जी द्वारा रियासतों राजशाही के कानूनों पर केंद्रित स्वयं की लिखी पुस्तक श्री मोदी जी को भेंट की। इससे पूर्व भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर नन्ना जी द्वारा पत्र लिखकर जन्मदिन पर बधाई संदेश श्री मोदी जी को प्रेषित किया था। जिसका प्रतिउत्तर पत्र 27 अक्टूबर 2021 द्वारा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मध्य प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण गुप्त जी को भेजा गया था। जिसमें श्री मोदी जी ने नन्ना जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके आत्मीय शब्दों ने मुझे देश के लिए दिन-रात कार्य करते रहने की नव ऊर्जा से भर दिया है।

मध्यप्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री के रूप में भी श्री नन्ना जी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी की मिसाल रहे। महात्मा गांधी के साथ भारत छोड़ो आंदोलन, जम्मू कश्मीर आंदोलन समेत बांग्लादेश पुनर्गठन आंदोलन में नन्नाजी की महत्वपूर्ण भूमिका रही । आदरणीय नन्ना जी जैसे वरिष्ठ कार्यकर्ता राजनीति एवं समाज के वट वृक्ष के समान रहे हैं, जिन्होंने दशकों तक देश की राजनीति के उतार-चढ़ाव देखे हैं। आपका जीवन हमेशा सादगी भरा, सादा जीवन, उच्च विचारों बाला रहा है। आपकी सहजता, सरलता, ईमानदारी व विनम्रता जैसे गुणों के चलते आपके विरोधी भी आपके कायल रहे हैं 12 जनवरी 2022 को देश के जगमगाते सितारे आदरणीय श्री नन्ना जी इस पृथ्वी लोक को छोड़ परलोक सिधार गए।

आज 6 जून को परम श्रद्धेय श्री नन्ना जी की जन्म जयंती पर गहोई मुंबई समाचार की ओर से उनके श्री चरणों में कोटि कोटि नमन।

देवताओं के आशीर्वाद से उपजी गहोई प्रजाति हर क्षेत्र में दक्षता रखती हैं। भगवान नारायण के शंख से उत्पादित गहोई शब्द बहुत ही पवित्र हैं। गहोईयो का रहन सहन और खान पान, देवताओं के समकक्ष हैं। हमें गर्व होना चाहिए कि हम गहोई समाज से हैं। 

राजस्व मंत्री रहे स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण गुप्त नन्नाजी की 106 वीं जन्म जयंती पर सभी गहोई बंधुओं और गहोई मुंबई समाचार की ओर से गहोई विभूति नन्नाजी को कोटि कोटि नमन। 

जय गहोई ~ जय भारत

सूचना: यदि कोई भी गहोई बंधू अपने क्षेत्र की गहोई समाज से सम्बंधित कोई भी सूचना, लेख, कविताएं, सामाजिक गतिविधि, गहोई आयोजन फोटो, शादी समबन्धित बायोडाटा आदि को gahoimumba.com पर प्रसारित करवाना चाहता हैं तो कृपया जानकारी फोटो और वीडियो के साथ gahoimumbai@gmail.com पर साँझा कर सकते हैं| 

For more Gahoi Samaj News and events: http://gahoimumbai.com/category/gahoi/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *