राजस्व मंत्री रहे स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण गुप्त नन्नाजी की 106 वीं जयंती पर पिछोर में नन्नाजी पार्क निर्माण के लिए भूमि पूजन और अन्य धार्मिक कार्य का आयोजन!

पिछोर, शिवपुरी, म. प्र.: मानवीय सेवा को ईश्वरीय सेवा और अपना सनातन धर्म मानने वाले मध्य प्रदेश की प्रथम विधानसभा 1952 के सदस्य एवं मध्य प्रदेश शासन में राजस्व मंत्री रहे स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण गुप्त (नन्नाजी) की 106 वी जयंती पर द्वितीय समारोह का भव्य आयोजन दिनांक 6 जून 2023 को पिछोर जिला शिवपुरी में किया जा रहा है। 

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रसिद्ध समाजसेवी और राजनेता स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण गुप्त का जीवन पिछोर क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा समर्पित रहा। अपने 75 वर्षीय निष्कलंक राजनीति के जीवन में धन और साधन के आभाव के बाद भी निःस्वार्थ जनसेवा कर आदर्श स्थापित किया। मध्य प्रदेश शासन में राजस्व मंत्री रहकर जनहित में नियम कानून बनाए एवं पिछोर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के कई कार्य किए। आज के समय में स्वर्गीय श्री नत्राजी जी का जीवन दर्शन जन-जन के लिए अनुकरणीय एवं अपनांने योग्य है। हमारे विश्व प्रसिद्ध प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने नन्नाजी जी को अपना प्रेरणा स्रोत मानकर, उनसे मिले और भावपूर्ण सम्मान किया। 

६ जून को स्वर्गीय श्री गुप्त जी की 106 वी जयंती के अवसर पर द्वितीय समारोह में माननीय श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया मंत्री मध्य प्रदेश शासन मुख्य अतिथि, जनप्रिय क्षेत्रीय सांसद श्री के पी यादव जी एवं क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री के पी सिंह जी कक्काजी विशिष्ट अतिथि और कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कविता विकास पाठक अध्यक्ष नगर परिषद पिछोर जयंती समारोह कार्यक्रम के दौरान श्रद्धा सुमन अर्पण सुबह 8:00 बजे गहोई धर्मशाला स्थित स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण गुप्त की प्रतिमा पर करेंगे। इस दौरान श्री रामायण पाठ पूजन का आयोजन सुबह 9:00 बजे टेकरी सरकार हनुमान जी स्थल पर होगा, गौ सेवा सुबह 9:30 बजे टेकरी सरकार स्थिति गौशाला में गऊ सेवा और पूजन के साथ होगी|  अंत में 10-30 बजे शासकीय चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को फल वितरण का कार्य किया जाएगा। 

पूर्व में आवंटित नन्नाजी पार्क निर्माण के लिए भूमि पूजन सुबह 12:00 बजे होगी| एसडीम बंगला पहाड़ी पर प्रस्तावित पार्क निर्माण एवं मूर्ति स्थापना हेतु नगर परिषद आयोजित सम्माननीय अतिथियों द्वारा आगे के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जाएगा। पुष्पांजलि सभा दोपहर 1 बजे क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा आयोजित सम्माननीय अतिथियों की उपस्थित में स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण गुप्त नननाजी जी की स्मृति में सरस्वती शिशु मंदिर में जायेगी| सभी गहोई बंधू और अन्य नगरवासी इस जयंती समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किये गए हैं| 

देवताओं के आशीर्वाद से उपजी गहोई प्रजाति हर क्षेत्र में दक्षता रखती हैं। भगवान नारायण के शंख से उत्पादित गहोई शब्द बहुत ही पवित्र हैं। गहोईयो का रहन सहन और खान पान, देवताओं के समकक्ष हैं। हमें गर्व होना चाहिए कि हम गहोई समाज से हैं। 

राजस्व मंत्री रहे स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण गुप्त नन्नाजी की 106 वीं जयंती पर पिछोर में नन्नाजी पार्क निर्माण के लिए भूमि पूजन और अन्य धार्मिक कार्य के आयोजन करने के लिए पिछोर समाज और अन्य पदाधिकारियों को सभी गहोई बंधुओं और गहोई मुंबई समाचार की ओर से बहुत बहुत बधाई। आप भविष्य में समाज की समृद्धि और विकास के लिए सहयोगी रहे, यही ईश्वर से कामना हैं।

जय गहोई ~ जय भारत

सूचना: यदि कोई भी गहोई बंधू अपने क्षेत्र की गहोई समाज से सम्बंधित कोई भी सूचना, लेख, कविताएं, सामाजिक गतिविधि, गहोई आयोजन फोटो, शादी समबन्धित बायोडाटा आदि को gahoimumba.com पर प्रसारित करवाना चाहता हैं तो कृपया जानकारी फोटो और वीडियो के साथ gahoimumbai@gmail.com पर साँझा कर सकते हैं| 

For more Gahoi Samaj News and events: http://gahoimumbai.com/category/gahoi/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *