मुख्य अतिथि श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता की उपस्थिति में वैश्य अधिवेशन एवं युवा प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न!
ग्वालियर, म.प्र.: हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया और २०२३ की मिस इंडिया विजेता गहोई नंदिनी गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में वैश्य अधिवेशन एवं युवा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन २१ मई २०२३ को अटल सभागार, जीवाजी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर में हुआ|
इस अवसर गहोई समाज के गौरव विवेक गुप्ता, सर्व वैश्य समाज के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, युवा अध्यक्ष विवेक कस्तवार, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल और अन्य गहोई समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे| इस दौरान कार्क्रम के आयोजक कमल गुप्ता, अभय गर्ग, अलोक अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, दीपी गुप्ता और मीनाक्षी गोयल भी मजूद रहे|

कार्यक्रम के दौरान लगभग १५ गहोई प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया| नाका चन्दबदनी पंचायत के युवा आईकान प्रवल कुचिया को आज सर्व वैश्य समाज अधिवेशन में माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से सम्मान प्राप्त हुआ| इस दौरान सभी वैश्य बंधुओ ने एकमत से वैश्य समाज को सभी पार्टियों द्वारा राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाया| जबकि वैश्य समाज का भारत की जीडीपी में लगभग ८२ प्रतिशत योगदान रहता हैं, साथ में वैश्य समाज सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर प्रदान करती हैं| भारत में वैश्य समाज के इतने बड़े योगदान के बाद भी राजनैतिक पार्टियों द्वारा अनदेखी विचारणीय हैं|

२०२३ की देश की 59वीं मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता, जो कि १९ साल की उम्र में दिल्ली की श्रेया पूंजा फर्स्ट रनर अप और मणिपुर की स्ट्रेला लुवांग सेकेंड रनर को पछाड़कर ब्यूटी पेजेंट फेमिना मिस इंडिया २०२३ की विजेता बनी| ब्यूटी बिद ब्रेन नंदिनी गुप्ता राजस्थान की रहने वाली हैं और उन्हें पूर्व मिस इंडिया सिनी शेट्टी ने ताज पहनाया था| महज 19 साल की उम्र में मिस इंडिया बनकर नंदिनी कई यंग गर्ल्स के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुकी हैं| मिस इंडिया बनने के बाद नंदिनी अब मिस वर्ल्ड के अगले सीजन में देश को रिप्रेजेंट करेंगी| मिस इंडिया 2023 नंदिनी गुप्ता राजस्थान के कोटा शहर की रहने वाली हैं| उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है| प्रियंका चोपड़ा को अपना आइडल मानने वाली नंदिनी गुप्ता ने ‘खूबसूरती का ताज’ पहनकर सर्व वैश्य और गहोई समाज को गौरान्वित किया|

कार्यकर्ता के दौरान अपने संक्षिप्त सन्देश में कहा कि सपनों पर काम करना सीखें| जब मैं छोटी थी तब मैंने ये ताज को अपने सर नाम करने का सपना देखा था और आज ९ साल बाद वो सपना आज जी रही हूँ| इस सपने को जीने के बाद में इतनी खुश हुईं, जब अंकल जी ने मुझे बोला, मुकेशजी ने बोला कि आपकी समाज वाले, आपके अपने लोग आपका सम्मान करना चाहते हैं, आपको वेलकम करना चाहते हैं, मैं इतनी खुश हुई कि आज मेरा पूरा समाज, पूरा वैश्य समाज आज एक जगह पर एकत्रित होके मेरा इतना सम्मान किया|
इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने अपने सन्देश में मिस इंडिया नंदनी गुप्ता के लिए कहा कि हम सब की गौरव, केवल आपकी समाज की गौरव नहीं, ग्वालियर चम्बल संभाग और कोटा की गौरव नहीं, लेकिन ये अतिश्योक्ति नहीं होगी अगर मैं ये कहूं कि भारत की गौरव हैं|
कार्यक्रम को रजनीश नीखरा ने बखूबी संचालित किया| कार्यक्रम के बाद स्वरुचि भोज का आयोजन किया गया| कार्यक्रम को सफल बनाने में हर एक गहोई बंधू का सहयोग अनुकरणीय था|
देवताओं के आशीर्वाद से उपजी गहोई प्रजाति हर क्षेत्र में दक्षता रखती हैं। भगवान नारायण के शंख से उत्पादित गहोई शब्द बहुत ही पवित्र हैं। गहोईयो का रहन सहन और खान पान, देवताओं के समकक्ष हैं। हमें गर्व होना चाहिए कि हम गहोई समाज से हैं।
सभी सर्व वैश्य समाज के पदाधिकारियों और आयोजकों को वैश्य अधिवेशन एवं युवा प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन पर सभी गहोई बंधुओं और गहोई मुंबई समाचार की ओर से बहुत बहुत बधाई। आप भविष्य में समाज की समृद्धि और विकास के लिए सहयोगी रहे, यही ईश्वर से कामना हैं।
जय गहोई ~ जय भारत
सूचना: यदि कोई भी गहोई बंधू अपने क्षेत्र की गहोई समाज से सम्बंधित कोई भी सूचना, लेख, कविताएं, सामाजिक गतिविधि, गहोई आयोजन फोटो, शादी समबन्धित बायोडाटा आदि को गहोईमुंबईकॉम पर प्रसारित करवाना चाहता हैं तो कृपया जानकारी फोटो और वीडियो के साथ gahoimumbai@gmail.com पर साँझा कर सकते हैं|
For more Gahoi Samaj News and events: http://gahoimumbai.com/category/gahoi/