गहोई गौरव: देवरी के सेठ मुरलीधर गुप्ता की स्मृति में पुरुस्कार, पहला “सेठ मुरलीधर गुप्ता स्मृति पुरुस्कार” इंदौर की विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. विनीता कोठरी को मिला!
देवरी (रायसेन), म०प्र०: हाल ही में मध्य प्रदेश के जिला रायसेन में स्थित देवरी निवासी सुनामधन्य स्मृति शेष गहोई सेठ मुरलीधर जी गुप्ता (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ) की पावन स्मृति में I M A Indore के संभागीय कोषाध्यक्ष डॉ०पंकज गुप्ता MD ( Gold ) द्वारा पुरस्कार देने की घोषणा कीगई थी। यह सम्मान आगामी १० वर्षों तक इंडियन मेडिकल ऐसो०, इंदौर की जूरी द्वारा चयनित विशेषज्ञ चिकित्सक को दिया जावेगा!
गहोई सेठ मुरलीधर जी गुप्ता का परिचय: पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गहोई गौरव सेठ मुरलीधर जी गुप्ता का जन्म 3 जनवरी 1905 को हुआ था। एक सफल व्यवसाय और वैधकीय कार्य करते हुए एक समृद्ध और शिक्षित परिवार को छोड़कर 5 अप्रैल 1967 को स्वर्गलोक को गमन किया।
याद रहें सेठ मुरलीधर जी देवरी (रायसेन) में एक सफल व्यवसाई और बैद्य थे। इसलिए वह अपने पुत्र द्वय श्री कमलेश कुमार, दिनेश कुमार को एक कुशल डाक्टर वनाना चाहते थे। लेकिन असमय वर्ष १९६७ में आपका देवलोक गमन हो जाने से उनकी यह इच्छा सपना वनकर रह गय़ी। लेकिन आज उनकी दूसरी पीढ़ी में उनके पोतो ने आश्चर्य जनक सफलता अर्जित कर परिवार का नाम रोशन किया हैं। परिवार में इस समय ५ पोते पोती योग्य चिकित्सक और ३ सुयोग्य वैज्ञानिक हैं। सभी यह अप्रत्याशित सफलता पुण्यात्मा पितामह श्री सेठ मुरलीधर जी के शुभाशीषों का प्रतिफल मानते हैं।
ज्ञातव्य है स्मृति शेष सेठ मुरलीधर जी गुप्ता (स्वतंत्रता सेनानी) डॉ० पंकज गुप्ता के पितामह थे। जो भोपाल के यशस्वी सपूत और गौरव भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ० शंकरदयाल जी शर्मा के साथ सहबंदी रहें हैं।
इनके परिवार में प्रतिभाए डॉ० प्रशांत कुमार गुप्ता (P.hd) कृषि वैज्ञानिक उद्यानिकी, डॉ० पंकज गुप्ता MD.(Gold), डॉ० प्रसूनकुमार गुप्ता (P.hd.), रिसर्च साइंटिस्ट IIIM-Jammu, डॉ०पराग गुप्ता MD(Gold), डॉ० पुनीत गुप्ता MBBS., डॉ०श्रीमती ममता MD., डॉ०श्रीमती उपासना P.hd., रिसर्च साइंटिस्ट,प्राख्याता जम्मू, डॉ० प्राची MBA. Phd., हाॅस्पिटल मेनेजमेंट, डॉक्टर सरिता गुप्ता (बेंटी), B.Sc. BAMS. etc.
प्रथम “सेठ मुरलीधर गुप्ता स्मृति पुरुस्कार” के लिए इंदौर की डॉ० विनीता कोठरी को:

हाल ही में सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए पहली बार “सेठ मुरलीधर गुप्ता स्मृति पुरुस्कार” इंदौर की समाजसेवी एवं इंदौर स्थित सेंट्रल लैब की संस्थापक डॉ. विनीता कोठरी को दिया गया| इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के वार्षिक कार्यक्रम के दौरान IMA की जूरी द्वारा चुनी गई डॉ. विनीता कोठरी को पहला “सेठ मुरलीधर गुप्ता स्मृति पुरुस्कार” दिया गया| इस दौरान स्वर्गीय सेठ मुरलीधर गुप्ता के सुपुत्र श्री दिनेश गुप्ता सेठ, सुपौत्र डॉ. पंकज गुप्ता और उनकी पत्नी डॉ० श्रीमती ममता उपस्थित रही!
गहोईमुंबई.कॉम और गहोई मुंबई समाचार चैनल की टीम की ओर इस पुनीत लिए देवरी निवासी पूरे सेठ परिवार को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाये!
जय गहोई ~ जय भारत
सूचना: यदि कोई भी गहोई बंधू अपने क्षेत्र की गहोई समाज से सम्बंधित कोई भी सूचना, लेख, कविताएं, सामाजिक गतिविधि, गहोई आयोजन फोटो, शादी समबन्धित बायोडाटा आदि को गहोईमुंबईकॉम पर प्रसारित करवाना चाहता हैं तो कृपया जानकारी फोटो और वीडियो के साथ gahoimumbai@gmail.com पर साँझा कर सकते हैं|