श्री गहोई वैश्य समाज पंचायत गाडरवाड़ा के अध्यक्ष पद पर ओ पी कनकने एवं श्री देव श्री राधाबल्लभ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष  पद पर ओम प्रकाश गुप्ता विजयी हुए!

गाडरवाड़ा, मध्य प्रदेश: हाल ही में रविवार दिनांक १७ दिसंबर २०२३ को गहोई समाज के समस्त सामाजिक बंधुओ की उपस्थिति में बेहद शालीनता और शांति के साथ उत्साह पूर्वक चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें श्री गहोई वैश्य समाज पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में मतदान प्रारंभ होने के पूर्व बसंत तपा ने आवेदन पत्र वापिस लिया और ओ पी कनकने को निर्विरोध निर्वाचन करवाने में सहयोग किया|

तदोपरांत वही श्री देवराधाबल्भ मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए जिसमे ओमप्रकाश गुप्ता (पप्पू सेठ) को 188 मत प्राप्त हुए और सतीश नीखरा को 56 मत प्राप्त हुए नोटा के लिए 4 और एक मतपत्र खारिज हुआ इस प्रकार कुल 376 में से 249 वोट डाले गए। इस प्रकार ओम प्रकाश गुप्ता पप्पू सेठ ने 132 मतों से विजय प्राप्त की|

कार्यकारी अध्यक्ष आगामी कार्यक्रम (शपथ ग्रहण) की रूप रेखा तैयार कर, आगामी अध्यक्ष को जबाबदारी प्रदत्त की जावेगी  और उसी समय चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा

सामाजिक बंधुओ ने दी दोनों अध्यक्षों को बधाइयां:

गहोई वैश्य समाज पंचायत गाडरवाड़ा अध्यक्ष ओ पी कनकने को निर्विरोध बनाए जाने पर एवं ओम प्रकाश गुप्ता पप्पू सेठ को निर्वाचन प्रक्रिया द्वारा चयनित कर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष बनाए जाने पर गहोई वैश्य समाज गाडरवाड़ा में हर्ष का माहौल व्याप्त है एवं उन्हें बधाइयों का तांता लगा हुआ है बधाई देने वालों में डॉ बी पी नगरिया, वसंत तपा, शिवकुमार नीखरा, जगदीश बरसैया, रमाकांत गेडा, राजू नीखरा, अवधेश रूसिया, सुरेश हितोंडिया, गिरीश बरसैया, दिलीप रावत, सुभाष नगरिया, मुकेश गुप्ता, शैलेंद्र हूंका, आदि शामिल है|

O. P. Kanakne and Om Prakash Gupta win the post of president in Shri Gahoi Vaishya Samaj Panchayat Gadarwada and Shri Dev Shri Radhaballabh Temple Trust respectively and Gahoi Satish Neekhra welcomes both at his residence!
O. P. Kanakne and Om Prakash Gupta win the post of president in Shri Gahoi Vaishya Samaj Panchayat Gadarwada and Shri Dev Shri Radhaballabh Temple Trust respectively and Gahoi Satish Neekhra welcomes both at his residence!

नव निर्वाचित गहोई समाज गाडरवारा अध्यक्ष ओ पी कनकने और देव राधाबल्लभ मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता पप्पू सेठ का सतीश जी नीखरा द्वारा निवास स्थान पर तिलक लगाकर स्वागत् किया| श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर समाज  के विकास एवं मंदिर की विकास में पूर्ण सहयोग की बात रखी| आज सतीश भैया ने एक नई पहल की शुरुआत की है, जो समाज को नई दिशा प्रदान करेगी| 

O. P. Kanakne and Om Prakash Gupta win the post of president in Shri Gahoi Vaishya Samaj Panchayat Gadarwada and Shri Dev Shri Radhaballabh Temple Trust respectively and Gahoi Satish Neekhra welcomes both at his residence!
O. P. Kanakne and Om Prakash Gupta win the post of president in Shri Gahoi Vaishya Samaj Panchayat Gadarwada and Shri Dev Shri Radhaballabh Temple Trust respectively and Gahoi Satish Neekhra welcomes both at his residence!

गहोई इतिहास और उससे सम्बन्ध:

देवताओं के आशीर्वाद से उपजी गहोई प्रजाति हर क्षेत्र में दक्षता रखती हैं। भगवान नारायण के शंख से उत्पादित गहोई शब्द बहुत ही पवित्र हैं। गहोईयो का रहन सहन और खान पान, देवताओं के समकक्ष हैं। हमें गर्व होना चाहिए कि हम गहोई समाज से हैं। 

गहोई मुंबई समाचार और गहोई बंधुओं को ओर से बधाई:

गहोई वैश्य समाज पंचायत गाडरवाड़ा अध्यक्ष ओ पी कनकने को निर्विरोध बनाए जाने पर एवं ओम प्रकाश गुप्ता पप्पू सेठ को निर्वाचन प्रक्रिया द्वारा चयनित कर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष बनाए जाने पर सभी गहोई बंधुओं और गहोई मुंबई समाचार की ओर से बहुत बहुत बधाई। आप भविष्य में गहोई समाज की समृद्धि और विकास के लिए सहयोगी रहे, यही ईश्वर से कामना हैं।

जय भारत – जय गहोई

सूचना: यदि कोई भी गहोई बंधू अपने क्षेत्र की गहोई समाज से सम्बंधित कोई भी सूचना, लेख, कविताएं, सामाजिक गतिविधि, गहोई आयोजन फोटो, शादी समबन्धित बायोडाटा आदि को gahoimumba.com पर प्रसारित करवाना चाहता हैं तो कृपया जानकारी फोटो और वीडियो के साथ gahoimumbai@gmail.com पर साँझा कर सकते हैं| 

For more Gahoi Samaj News and events: http://gahoimumbai.com/category/gahoi/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *